Logo
Header
img

मप्र: मुख्यमंत्री चौहान ने 'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' पर दी बधाई, कहा- शिक्षा से ही जीवन समृद्ध

भोपाल, 8 सितंबर (हि.स.)। आज (शुक्रवार को) अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस है। लोगों को साक्षरता के महत्व और इसके लाभ के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। भारत में भी विश्व साक्षरता दिवस को महत्वपूर्ण दिन के तौर पर मनाते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व साक्षरता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए समाज में साक्षरता का प्रकाश फैलाने का संकल्प दोहराया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा 'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शिक्षा से ही जीवन समृद्ध और पूर्ण होता है। साक्षरता दिवस के इस पुनीत अवसर पर हम सभी समाज के कोने-कोने को शिक्षा के प्रकाश से आलोकित करने का संकल्प लें, ताकि एक शिक्षित, समृद्ध और खुशहाल समाज का निर्माण हो सके।
Top