Logo
Header
img

हिन्दी मीडियम स्कूल बंद कर अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित करने का आरोप :- छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर, 21 मार्च,छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों के भवन विहीन होने का मामला उठाया। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि जो स्कूल पहले से थे, उसी में संलग्न कर खोला गया है। भवन अलग से बनाने का प्रावधान नहीं है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि प्रदेश में कुल कितने स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले गए हैं? कितने भवन बन चुके हैं? कितने भवन विहीन हैं? भवन निर्माण हेतु निविदा बुलाई है क्या? स्वामी आत्मानंद विद्यालय हेतु कितने पद स्वीकृत, भरे व रिक्त हैं? डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब देते हुए सदन को बताया कि प्रदेश में कुल 279 स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले गए हैं। पूर्व से संचालित विद्यालयों में ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले गए हैं। आवश्यकतानुसार जीर्णोद्धार व अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया गया है। कोई भी विद्यालय भवन विहीन नहीं है। 181 विद्यालयों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु निविदा बुलाई गई है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय हेतु 13189 पद स्वीकृत, 10307 पद भरे व 2882 पद रिक्त हैं। 4283 प्रतिनियुक्ति और 6024 अस्थाई नियुक्ति की गई है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि इन्होंने हिंदी मीडियम स्कूलों पर कब्जा कर लिया है। मंत्री टेकाम ने कहा कि 181 स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए निविदा बुलाई गई है। अलग-अलग एजेंसियों से निविदा बुलाई गई है। हमने किसी स्कूल पर कब्जा नहीं किया है, न ही स्कूल बंद किया गया है। दो पालियों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों स्कूल चल रहे हैं। धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोई निविदा नहीं बुलाई गई है। स्कूलों का जीर्णोद्धार करा कर डीएमएफ की राशि से भुगतान कर बंदरबांट किया गया है। मंत्री टेकाम ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, अलग-अलग एजेंसी के जरिए निविदाएं बुलाई गई है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि आत्मानंद स्कूलों में नियुक्ति की कोई शिकायत मिली है और कार्रवाई हुई है क्या? मंत्री टेकाम ने कहा कि कांग्रेस के ही विधायक यूडी मिंज और बृहस्पति सिंह ने शिकायत की है और उस आधार पर एक डीईओ पर कार्रवाई भी हुई है। मंत्री टेकाम ने कहा कि ऐसी कार्रवाई हुई है तो जानकारी मैं लेकर बताऊंगा।
Top