रायपुर, 01 अप्रैल । छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 849 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मरीजों में बिलासपुर में 4, दुर्ग में 3, बेमेतरा में 2, और कोरबा, जशपुर, कोरिया में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 62 हो गई है। बीते 24 घंटों में 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
संक्रमण की रफ्तार पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कोरोना की जांच में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट जैसे पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग मशीन, नेबुलाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर पर ट्रेड मार्जिन तय कर दिया है। यह व्यवस्था 30 जून, 2023 या फिर अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।