जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बीती रात तेज बारिश हुई है। जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में चार इंच तक पानी बरसा। तेज बारिश के बाद जयपुर में देर शाम सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह ट्रैफिक जाम हाे गया। सीकर में सड़क पर तेज पानी के बहाव में एक बाइक पर सवार दो युवक गिरकर बहने लगे। अलवर के बहरोड में तेज बारिश के कारण सड़कें डूब गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिन 28 और 29 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा, जिससे कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
गुजरे 24 घंटे में अलवर, जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, कोटा, बारां, अजमेर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के नागौर, जैसलमेर, बीकानेर एरिया में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात जयपुर के कोटपूतली में 95 मिली मीटर हुई। कोटपूतली में तेज बारिश से भरे पानी के कारण जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। अलवर के बहरोड में भी 85 मिली मीटर बारिश हुई। श्रीगंगानगर में भी दो इंच बरसात होने के बाद सड़कों पर रखे पुलिस प्रशासन के बैरिकेट्स बह गए। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के पास सक्रिय है।
बंगाल की खाड़ी में एक वेल मार्क लो-प्रेशर एरिया बना है, जो धीरे-धीरे अब उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर से मूव कर रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में अगले दो-तीन दिन मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा।
केंद्र के अनुसर बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के असर से मौसम में बदलाव आया है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के संग कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। चंबल, कालीसिंध, बनास, त्रिवेणी समेत कई नदियों में पानी की आवक अच्छी होने से बांधों का गेज तेजी से बढ़ रहा है। चंबल नदी पर बने तीनों बांध (राणा प्रताप सागर, कोटा बैराज और जवाहर सागर से) 10 हजार 300 क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। बनास में भी पानी आने और त्रिवेणी नदी का गेज 3.10 मीटर तक पहुंचने के बाद बीसलपुर बांध में 565 क्यूसेक से ज्यादा पानी की आवक हो रही है। इसके चलते बांध का गेज पिछले 24 घंटे के दौरान 5 सेमी. तक बढ़कर 313.70 मीटर तक पहुंच गया।