चंडीगढ़, पंजाब में कुछ जिलों को छोड़कर बाकी में मोबाइल इंटरनेट सेवा आज दोपहर 12 बजे बहाल हो जाएगी। गृह सचिव के जारी आदेशों के अनुसार तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर सब डिवीजन अजनाला, मोहाली में वाईपीएस चौक से एयरपोर्ट रोड तक कुछ इलाकों में इस पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार पंजाब में अभियान चला रही है। राज्य सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था। आज इस मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।