Logo
Header
img

सीबीआई की टीम अवैध खनन मामले की जांच करने साहिबगंज पहुंची

साहिबगंज/रांची, 24 अगस्त (हि. स.)। साहिबगंज जिले में अवैध खनन की जांच करने के लिए सीबीआई की सात सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह वनांचल एक्सप्रेस से पहुंची। इसको लेकर डीसी को पहले ही सूचना दी गयी थी। यहां सीबीआई अवैध खनन और परिवहन मामले की जांच करेगी। सीबीआई ने मामले में पीई दर्ज कर अवैध खनन की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बीते 18 अगस्त को झारखंड हाई कोर्ट ने साहेबगंज में अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। अदालत ने सीबीआई को पीई दर्ज कर एक महीने में प्रारंभिक जांच पूरी करने को कहा था। फिर जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया था । साथ ही अदालत ने विजय हांसदा की ओर झूठे दावों के सहारे अपनी याचिका वापस लेने की भी जांच करने को कहा है।
Top