Logo
Header
img

महिला और दो बच्चों का जला शव बरामद

रांची, 5 अप्रैल । रांची के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बगदा जंगल में बुधवार सुबह एक महिला और दो बच्चों का जला शव बरामद हुआ है। घटनास्थल रांची और रामगढ़ जिला की सीमा पर स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला और उसके दो बच्चों की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गयी और शव को बगदा के पास जंगल में लाकर जलाने का प्रयास किया गया। फिलहाल तीनों शवों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस स्थानीय लोगों से पहचान कराने की कोशिश कर रही है।
Top