Logo
Header
img

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 50 लाख रुपये की बर्मीज सुपारी जब्त

गुवाहाटी, 05 सितंबर (हि.स.)। जीआरपी ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात 31 बोरी अवैध बर्मीज सुपारी जब्त की है। इसे अवध असम एक्सप्रेस बरामद किया गया। जीआरपी के प्रवक्ता के मुताबिक जब्त सुपारी का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये है। यह सुपारी दीमापुर से लाई गई थी।
Top