Logo
Header
img

ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र आज से

भुवनेश्वर, 21 फरवरी (हि.स.)। ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र आज (मंगलवार) राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा। यह 6 अप्रैल तक चलेगा। सत्र का पहला चरण 21 फरवरी से 2 मार्च तक होगा । 2 से 9 मार्च के बीच अवकाश रहेगा। दूसरा चरण 10 से 6 अप्रैल तक होगा। 24 फरवरी को राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे । बजट सत्र के हंगामा होने की संभावना है । कानून-व्यवस्था के सवाल पर प्रदेश के मंत्री की हत्या पर हंगामा हो सकता है। प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने संकेत दिया है कि मंत्री नव दास हत्याकांड को सदन में उठाया जाएगा । किसानों का मुद्दा भी उठाया जाएगा। ॉ
Top