Logo
Header
img

भांगड़ में बम बरामद

दक्षिण 24 परगना, 22 फरवरी(हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काशीपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात बमों से भरा बैग बरामद किया है। इस खबर के फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रियता बढ़ाते हुए जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है। जिसके फलस्वरूप दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों से लगातार बमों और बंदुकों की बरामदगी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार देर रात काशीपुर थाना के पुलिस कर्मियों को सूचना मिली कि बदमाशों का एक समूह बनियारा गांव में बम जमा कर रहा है। खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों ने बनियारा खालपाड़ा में धावा बोला। पुलिस की गाड़ी को देख अपराधी भाग निकले। उसके बाद पुलिस कर्मियों ने बनियारा खालपाड़ा से बमों से भरा बैग बरामद किया। काशीपुर थाने की पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि यह बम कौन और क्यों जमा कर रहा था?
Top