योग में विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान: रुद्रा योगी
कानपुर, 20 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय समेत सभी सरकारी एवं समाजसेवी संगठनों ने योग किया। सीएसए में शिक्षाविद प्रेरक एवं गहन ध्यान विशेषज्ञ रूद्र योगी ने कहा कि योग में विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान है।
बताया कि योग में विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान है। योग शरीर में औषधीय शक्ति जागृत करता है। योग को लेकर अब वैज्ञानिक दृष्टि स्थापित हो चुकी है। योग मात्र शारीरिक व्यायाम नहीं अपितु एक संपूर्ण चिकित्सा विज्ञान है, जीवन दर्शन है, संपूर्ण आध्यात्मिक विधा है। योग एक गंभीर दार्शनिक चिंतन भी है तथा एक सहज सरल संतुलित जीवन शैली भी है।
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर परिसर में बुधवार सुबह कालेज के प्रधानाचार्य बृजमोहन सिंह के नेतृत्व में छात्र—छात्राएं और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने योग किया।
कानपुर में जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने योग किया। नगर के सभी शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित अमृत सरोवरों पर भी योग किया गया।