भाजपा ने आठ जिलों के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए
जयपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी लगातार अपनी टीम को मजबूत बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में जोशी ने एक बार फिर प्रदेश के जिलों की टीम में बड़ा बदलाव किया है। जोशी ने शनिवार देर रात आठ जिलों के जिला अध्यक्ष को बदल दिया। इसके साथ ही आठ विशेष आमंत्रित सदस्यों को अपने टीम में शामिल किया है, जिन जिलों में जिलाध्यक्ष का कार्य निष्क्रिय था या फिर वह आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारों की लिस्ट में हैं, उन्हें जिला अध्यक्ष के पद से मुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष जोशी के निर्देश पर जारी हुई लिस्ट के अनुसार चूरू जिला में हरलाल सहारण को, जयपुर दक्षिण में राजेश गुर्जर को, जयपुर उत्तर में श्याम शर्मा को सीकर में पवन मोदी को, धौलपुर में सत्येंद्र पाराशर को बांसवाड़ा में लाभ चंद पटेल को, नागौर शहर में रामनिवास सांखला को, कोटा देहात में प्रेम नागर को कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं आठ कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गई है। इसमें चूरू से धर्मवीर पुजारी, जयपुर दक्षिण से रामचंद्र गुर्जर, जयपुर उत्तर से जितेंद्र शर्मा, सीकर से इंदिरा चौधरी, धौलपुर से श्रवण कुमार शर्मा, बांसवाड़ा से मोहना राम चौधरी, नागौर शहर से गोविंद सिंह राव, कोटा देहाती मुकुट बिहारी नागर को कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
जिन आठ जिलों में भाजपा ने जिला अध्यक्ष बदले हैं, यह सभी जिला अध्यक्ष लगातार प्रदेश संगठन के कार्यक्रमों में निष्क्रियता दिखा रहे थे। इनमें से ज्यादातर जिला अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की इच्छा भी जता रहे थे। ऐसे में पार्टी ने इन्हें जिला अध्यक्ष के पद भार से मुक्त किया है। बताया यह भी जा रहा है कि करीब आधा दर्जन जिलों के जिलाध्यक्ष और बदले जा सकते हैं। इसके साथ ही इसी सप्ताह में मोर्चा टीमों की घोषणा भी हो सकती है।