भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, गुवाहाटी में व्यवसायी सम्मेलन आयोजित
गुवाहाटी, 10 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्वाधीन केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के अवसर पर पूरे देश में गत 31 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा सूत्रों ने आज बताया है कि इस कड़ी में होटल विश्वरत्न में शुक्रवार की शाम 7 बजे से सांसद क्वीन ओझा की अध्यक्षता में गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र के तहत एक व्यवसायी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा के असम प्रदेश प्रभारी विजय जय पांडा, सह प्रभारी पवन शर्मा, असम सरकार के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, पूर्व गुवाहाटी के विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य एवं हाजो की विधायक सुमन हरिप्रिया, प्रदेश महासचिव पुलक गोहाईं, असम फाइनेंस कार्पोरेशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता रूपम गोस्वामी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में व्यवसायियों के साथ विचार-विमर्श करने के साथ ही व्यवसायियों के विचारों को सुनने के बाद आगामी दिनें में सरकार इस पर किस प्रकार से कदम उठाएगी, इस संबंध में विजय जय पांडा ने अपने विचार रखे। साथ ही व्यवसायियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाये गये कदमों की विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में व्यापारियों के विचार लेकर और उनकी राय लेकर इस मुद्दे पर ध्यान देगी।