Logo
Header
img

बीआईटी मेसरा का 33वां दीक्षांत समारोह एक अक्टूबर को

रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। बीआईटी (बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मेसरा, रांची का 33वां दीक्षांत समारोह एक अक्टूबर को मनाया जाएगा। राज्यपाल एवं बीआईटी मेसरा के कुलाधिपति दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसमें डॉक्टरेट, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा समेत अन्य डिग्रियां दी जायेंगी। एक अक्टूबर 2023 की सुबह 10:30 बजे उन छात्रों को डिप्लोमा मिलेगा, जिन्होंने 01 अक्टूबर 2022 से 16 अगस्त 2023 तक अपने संबंधित कार्यक्रमों में अर्हता प्राप्त की है। इन्फोसिस के सह-संस्थापक सेनापथव क्रिस गोथिलाकृष्णन (पद्म भूषण) वैश्विक व्यापार और प्रौद्योगिकी विचारक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की सहमति दी है।यह जानकारी बीआईटी लालपुर में डॉ संजय कुमार झा (विभागाध्यक्ष, परीक्षा विभाग, बीआईटी मेसरा) ने दी। उन्होंने बताया कि बीआईटी मेसरा के जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित किया जाएगा।
Top