Logo
Header
img

काजीरंगा : खड़े ट्रक में टकरायी बाइक, युवक की मौत

काजीरंगा (असम), 21 अगस्त (हि.स.)। काजीरंगा के कोहंरा के बगरीजुरी में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बीती रात उस समय हुई जब काजीरंगा के गेलेकी के जिंटू ओरांग (27) ने जोरहाट की ओर जा रही एक खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक (एएस-05यू-0292) से टक्कर मार दी। कोहंरा थाना अंतर्गत ड्रीमलैंड ढाबे के सामने हुए इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। इस बीच, काजीरंगा में राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत और कुछ वाहनों द्वारा नियमों का पालन नहीं किए जाने के कारण मौत की घाटी में बदल गया है। वहीं, बिना हेलमेट पहने बाइकों की आवाजाही के कारण विभिन्न दुर्घटनाओं में हो रही मौत के बावजूद इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Top