Logo
Header
img

विपक्षी दलों के हंगामें पर विधानसभा अध्यक्ष को आया गुस्सा

पटना, 05 अप्रैल । बिहार विधान मंडल बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने गुस्से में आकर विपक्ष को कहा कि आसन नहीं आपलोग बेशर्मी का काम कर रहे हैं। दूसरी ओर विपक्षी सदस्यों ने बेशर्म अध्यक्ष इस्तीफ दो के नारे बुलंद किये। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सरकार के साथ विधानसभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी विपक्ष के निशाने पर आ गये। विपक्षी सदस्यों ने बेशर्म अध्यक्ष इस्तीफ दो के नारे बुलंद किये। इस पर कुपित हो विधानसभा के अध्यक्ष बोले-आसन नहीं विपक्ष बेशर्म है। कृषि मंत्री ने आसन का अपमान करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रश्नोत्तर काल में विपक्ष का हंगामा रुकते नहीं देख सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इसके पहले सदन की कार्यवाही शुरु होने पर विपक्ष के नेता ने कहा कि सत्र के दौरान उठाये गये किसी भी ज्वलंत मुद्दे पर सरकार का कोई जवाब नहीं आया। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि विपक्ष का ध्येय सिर्फ अपनी बात कह सदन में अव्यवस्था फैलाने की रही है। विधानसभा में हंगामा करने पर भाजपा विधायक जीवेश मिश्र को मार्शल ने आउट कर दिया। मार्शलों ने जीवेश मिश्र को टांगकर उन्हें सदन के बाहर लाकर छोड़ दिया। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के निर्देश पर मार्शलों ने जीवेश को सदन से उठाकर बाहर कर दिया। बाद में जीवेश ने कहा कि आज लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। स्पीकर द्वारा यह एकतरफा कार्रवाई गई है, क्योंकि उन्होंने रामनवमी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सदन में जवाब देने की मांग की थी।
Top