Logo
Header
img

हिसार : एचएयू वैज्ञानिक डॉ. जगमोहन अमेरिकन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी के उपाध्यक्ष बने

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पौध रोग विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. जगमोहन सिंह ढिल्लों का अमेरिकन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी की पौध रोगजनक और रोग जांच समिति में उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने उन्हें बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉ. जगमोहन सिंह ढिल्लों ने बताया कि अमेरिकन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी की पौध रोगजनक और रोग जांच समिति में 15 देशों से जुड़े सदस्य शामिल होते हैं, जो कि पौध रोग जनकों और उनकी पहचान से संबंधित मामलों पर ध्यान देते हैं। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए वह भविष्य में पौधों की बीमारियों का शीघ्र पता लगाने के लिए नवीनतम तरीकों व नए शोधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे, ताकि अमेरिकन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी से जुड़े विभिन्न देशों के सदस्यों के बीच सहयोग बढ़े।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, सब्जी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एसके तेहलान व प्लांट पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

Top