Logo
Header
img

गोलाघाट जिले में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

गोलाघाट (असम), 20 मार्च (हि.स.)। गोलाघाट जिला के नुमालीगढ़ के बकियाल बूढ़ागोहाई इलाके में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस बीच नुमालीगढ़ बिजली के तार की चपेट में आया एक हाथी करंट लगने से घायल हो गया। भोजन की तलाश में निकला हाथियों का यह झुंड बुढ़ागोहाईं खाट में एक व्यक्ति के बाग में केले के पेड़ को तोड़कर खा रहा था। तभी यह हाथी के बिजली के तार की चपेट में आया। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात हुई बरसात के बीच केला खाने के दौरान बिजली की चपेट में आया हाथी बेसुध पड़ा रहा। कुछ लोगों ने यह देखकर बिजली विभाग को किया। इसके बाद इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रोक दी गई। कुछ समय बाद होश में आते ही हाथी वहां से निकल गया। हाथियों के झुंड ने रात को कई परिवारों की संपत्ति को भी नष्ट कर दिया है।
Top