Logo
Header
img

असम विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से

गुवाहाटी, 11 सितंबर (हि.स.)। असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। पांच दिवसीय यह सत्र 15 सितंबर को समाप्त होगा। कार्यक्रम के अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक स्वीकृति अनुदान 11 सितंबर को पहले दिन यानी आज के कार्यक्रम में उठाया जाना है। परिपूरक अनुदान की स्वीकृति के लिए मतदान 13 सितंबर को होगा। 14 सितंबर को कई सरकारी विधेयकों के भी लाए जाने की संभावना है। पेश किए जाने वाले विधेयकों में पंचायती अधिनियम-1994 संशोधन विधेयक भी शामिल हो सकता है। इस एक्ट में संशोधन करने, ग्राम पंचायत चुनाव को दलगत राजनीति के दायरे से बाहर करने समेत इसमें कई सुधार किए जाने संबंधी प्रावधान लाए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि नये असम विधानसभा भवन इस अधिवेशन के आयोजन के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। असम विधानसभा के अंदर और बाहर काफी सजावट की गई है। उल्लेखनीय है कि असम विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन इसी 30 जुलाई को किया गया था।
Top