अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा कि जिले में भय मुक्त मतदान होगा और सभी मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद है। जो लोग चुनाव में बाधा डाल सकते है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्दी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हरियाणा के नूह से लगते हुए जिले के कुछ क्षेत्र में विशेष निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह का प्रभाव चुनाव पर नहीं पड़े। संवेदनशील इलाकों की लगातार पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है।