Logo
Header
img

कानपुर में माटी कला बोर्ड 40 कुशल कारीगरों को निशुल्क देगी पावर चालित चाक

कानपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। योगी सरकार लगातार माटी कला बोर्ड के माध्यम से समाज के सबसे पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के परम्परागत कारीगरों को माटी कला टूल किट (पावर चालित चाक) वितरण के लिए इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन मांगा है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 40 लोगों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह लाभ ऐसे लोगों को दिये जाएंगे, जो माटी कला की विद्या में प्रशिक्षित अथवा प्रमाण-पत्र प्राप्त शिक्षित एवं बेरोजगार परम्परा कारीगर को माटीकला टूल किट पावर चालित चाक वितरण किया जाएगा।

 कहां और कैसे करें आवेदन उन्होंने बताया कि कानपुर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से आवेदन करने के लिए आवेदन-पत्र का प्रारूप से 31 जुलाई 2023 तक लेकर जमा करा सकते हैं। लाभार्थियों का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी दिनांक 31 जुलाई, 2023 तक अपना आवेदन कार्यालय में जमा करा सकते हैं तथा अन्य विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय (डी0आई0 ऑफिस कैम्पस) कबीर भवन सर्वोदय नगर कानपुर नगर से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। इसके अलावा सी0यू0जी0 नं0-7408410805 पर कॉल कर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

 लाभार्थी की क्या होनी चाहिए योग्यता जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके साथ ही लाभार्थी को माटी कला-माटी शिल्पकला की किसी विद्या के तहत प्रशिक्षण व प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो अथवा माटी कला की परम्परागत जानकारी हो, उपलब्धता के आधार पर शासकीय व्यवस्था के अनुरूप आरक्षित वर्गों का क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। लाभार्थी का चयन उसकी आर्थिक दशा, माटी कला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता आदि के आधार पर किया जायेगा।
Top