Logo
Header
img

पूर्वी चंपारण के अनुपम बने डीयू , रामजस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर

पूर्वीचंपारण,20अगस्त(हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के चांदमारी मुहल्ला निवासी अनुपम प्रियदर्शी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में स्थायी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर का पद भार ग्रहण किया है। अनुपम रामजस कॉलेज के सबसे युवा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बन कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया हैं। अनुपम मोतिहारी सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकान्त पाण्डेय व सीता पाण्डेय के पुत्र हैं। उनकी असाधारण उपलब्धी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है।इस वर्ष के आरंभ में अनुपम की कुछ रचनाएँ प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा लिखित पाठ्यपुस्तकों में भी शामिल की गयी थी। कुछ दिनों पहले आईआईटी कानपुर ने भी छात्रो को रचनात्मकता का गुर सिखाने के लिए बुलाया था।वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से आधुनिक हिंदी कविता की वाचिक परंपरा के पुनर्जीवन में डॉ कुमार विश्वास का योगदान विषय पर अपनी पीएचडी भी कर रहे हैं। अनुपम बारहवीं तक की पढ़ाई मोतीहारी के सीएसडीएवी स्कूल से पूरी की है। दिल्ली विश्विद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे JRF और NET उत्तीर्ण करके शोध तथा रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में सक्रिय रहे। अकादमिक जगत के साथ-साथ अनुपम फ़िल्म-जगत के लिए भी लेखन का कार्य कर रहे हैं तथा हाल ही में ज़ी टीवी पर प्रसारित देश के पहले आध्यात्मिक रियलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत के सह-लेखक भी रह चुके हैं। अनुपम ने डॉ. कुमार विश्वास के निर्देशन में कक्षा एक से आठ तक की आठ पाठ्यपुस्तकों का संपादन भी किया है जो देश के हज़ारों स्कूलों में पढ़ाई जा रही हैं। अनुपम की इस उपलब्धि पर जिले कई गणमान्य व प्रबुद्ध नागरिकों ने उन्हें बधाई व मंगलकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Top