Logo
Header
img

अमित शाह आज आएंगे छिंदवाड़ा

भोपाल, 25 मार्च, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (शनिवार) मध्य प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। वे यहां छिंदवाड़ा जिले के आंचलकुंड स्थित दादा दरबार में हाजिरी लगाएंगे और जिला मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय गृह मंत्री शाह दोपहर 2:10 बजे जिले की तहसील हर्रई की ग्राम पंचायत आंचलकुंड पहुंचेंगे और आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन-अर्चन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां केन्द्रीय मंत्री शाह की अगवानी करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप वाजपेयी ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2:40 बजे आंचलकुंड से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे एसएएफ ग्राउंड छिंदवाड़ा पहुँचेंगे। यहां पुलिस ग्राउंड में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद वे अपराह्न 4:25 बजे अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और शाम 5.30 बजे नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
Top