मप्र: रीवा, शहडोल, सागर संभागों में हो सकती है तेज बारिश
भोपाल, 24 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश में बारिश का वर्तमान सिस्टम कमजोर पड़ने लगा है। इसके चलते अधिकतर जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को रीवा, सागर और शहडोल संभाग और इनसे लगे जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी बूंदाबांदी जारी रह सकती है।
हालांकि सिस्टम कमजोर पड़ने से प्रदेश में बारिश का जोर कम हुआ है, लेकिन बुधवार को भी पद्रेश के कई जिलों में बारिश हुई। नौगांव में आधा इंच पानी बरस गया। शिवपुरी, रीवा, ग्वालियर, खजुराहो, सीधी, मलांजखंड, धार, दमोह, पचमढ़ी, बैतूल, भोपाल, नर्मदापुरम, गुना, जबलपुर और सतना में भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह भी फुहारें गिरीं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में एक्टिव था। यही सिस्टम कमजोर होकर आगे दक्षिण उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ गया है। इसका असर ग्वालियर-चंबल में रहा। अब यह सिस्टम और कमजोर पड़ जाएगा। इससे मौसम शुष्क पड़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के सागर, रीवा और शहडोल संभागों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह और छतरपुर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।