रांची, 10 अप्रैल । आजसू पार्टी 11 अप्रैल को सिदो कान्हू जयंती समारोह का आयोजन करेगी। इसी तरह 13 अप्रैल को सभी जिलों में नियोजन नीति, जातीय जनगणना, आरक्षण और नौकरी के सवाल को लेकर जिला स्तरीय सामाजिक न्याय मार्च आयोजित किया जाएगा।
14 -अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती का आयोजन सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। 23 अप्रैल को राज्यस्तरीय सामाजिक न्याय मार्च रांची में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता डा. देवशरण भगत ने दी है।