बोकारो, 1 जुलाई (हि.स.)। सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के 12 सी मोड़ के समीप शुक्रवार देर रात दहशत फैलाने के लिए हवा में गोली चलाई गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। साथ ही गोली चलाकर दहशत पैदा करने वाले तारकेश्वर सिंह को 12 ए क्वॉर्टर नंबर 1311 से गिरफ्तार किया है।
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस शनिवार सुबह तक तारकेश्वर सिंह के सहयोगी की तलाश में छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 12 सी स्थित आवास संख्या 1137 में रहने वाले मनीष कुमार, जो प्राइवेट ड्राइवर का काम करता है, उसे टारगेट कर गोली चलाई गई थी। गोली चलाने का मकसद दहशत पैदा करना था।