Logo
Header
img

योग हमारी पुरातन संस्कृति, जिसकी दुनिया भी उठा रही है लाभ : दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली,21 जून(हि.स.)। नवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्साह और जोश के साथ लोगों ने सामूहिक योग किया। जिले भर में कई स्थानों पर योग के सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। आम आदमी ने अपने-अपने समूहों में भी योग किया और योग को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जिला प्रशासन और आयुष विभाग की ओर से सामूहिक योग का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। जिला योग प्रशिक्षक डॉ रवि प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को योगासन कराये और भारतीय संस्कृति में योग की महत्ता बताई। योग सिर्फ निरोग नहीं बनाती, इससे होता है आत्मिक विकास: मंत्री दिनेश प्रताप सिंह इस मौके पर राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योग हमारी पुरातन संस्कृति है, जिसका आज पूरी दुनिया लाभ उठा रही है। भारतीय संस्कृति की यह विधा हम सबको न केवल निरोग बनाती है, बल्कि इससे आत्मिक विकास भी होता है। आज प्रधानमंत्री जी की बदौलत हम सभी को गर्व करने का यह अवसर मिला है। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। मातृ सेवा मिशन के द्वारा शहीद स्मारक पार्क में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें होमगार्ड के जिला कमाडेट बृजेश मिश्रा उपस्थित रहे। इस मौके पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। गंगा घाटों पर भी योग किया गया।गोकर्ण धाम के मुख्य पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि योग हमारी विरासत और पहचान है, जिसका डंका दुनिया भर में बज रहा है। मार्डन रेलकोच फैक्ट्री(एमसीएफ) में भी नवां अंतरष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। फैक्ट्री परिसर में कर्मचारियों ने अधिकारियों संग योग किया। इस मौके पर महाप्रबंधक पीके मिश्रा व कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एनटीपीसी ऊंचाहार में भी अतिरिक्त निदेशक अभय कुमार समैयार ने कर्मचारियों संग योग किया और जीवन मे योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।
Top