Logo
Header
img

भुगतान ना होने पर आशाओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का किया घेराव

ऋषिकेश, 05 अप्रैल। ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में आशा कार्यकर्ताओं को पिछले 6 महीने से उनके कार्य का भुगतान न किये जाने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने भुगतान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर भी अपनी मांग की थी, जिसका स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय से भी संज्ञान लिया गया है। इसके बाद आज चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव कर उनका भुगतान किए जाने की मांग की। बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके चंदोला का घेराव करने के उपरांत उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आशा कार्यकर्ताओं से पल्सपोलियो, एचपीएलसी ,जेएसवाई का कार्य लिया जा रहा है, परंतु उनका भुगतान पिछले एक नवंबर से नहीं दिया गया है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उनका आरोप था कि चिकित्सालय के कनिष्ठ लिपिक की लापरवाही के कारण उनका भुगतान नहीं किया गया है, जबकि की मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके चंदोला का कहना था कि उनके चिकित्सालय में 60 आशा कार्यकर्ता कार्य करती हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अब आशा कार्यकर्ताओं को आशा संगनी एप के माध्यम से एक नवंबर से पेमेंट किया जायेगा, जबकि 31 अक्टूबर तक का पेमेंट किया जा चुका है। उन्हें बजट सत्र में सभी आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान कर दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव करने वाली आशाओं कार्यकर्ताओं में लाजवंती भंडारी, सावित्री शर्मा, वंदना शर्मा, रचना जाटव, राजेश्वरी, जया वती, अनीता बंसल, बबीता धीमान, विनोद कुमारी सहित सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
Top