Logo
Header
img

लमडिंग स्टेशन पर ड्रग्स, चोरी के सामानों के साथ 6 गिरफ्तार

होजाई (असम), 15 सितंबर (हि.स.)। होजाई जिलांतर्गत लमडिंग में रेलवे सुरक्षा बल तथा सीआईबी के संयुक्त अभियान में छह शातिर चोर पकड़े गये। जानकारी के अनुसार चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल फोन, पैसे, बैग जैसे कीमती सामान आदि चुराने वाले एक के बाद एक छह चोर रेलवे सुरक्षा बल के जाल में फंस गये। आरपीएफ द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार चोरों के गिरोह के पास से छह मोबाइल फोन, 10 हजार 725 रुपये नकद और लगभग 9 लाख रुपये कीमत की 45.45 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए छह लोगों में रफीकउद्दीन, अजीजुल हक, अब्दुल वाहिद, अनवर हुसैन, राजीव हुसैन और नगांव गिरोह के मास्टरमाइंड महिदुल इस्लाम के नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले ट्रेन में आतंक फैलाने के आरोप में रेलवे पुलिस और सीआईबी की टीमों ने नौ चोरों की टीम को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
Top