Logo
Header
img

हरियाणा में नौ जिलों के उपायुक्त समेत 52 अफसरों का तबादला

चंडीगढ़, 11 अप्रैल । हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब आईएएस अधिकारियों को बदला है। सरकार ने नौ जिलों के उपायुक्तों समेत 52 अधिकारियों का तबादला किया है। सोमवार देररात जारी तबादला सूची के अनुसार मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ.अमित अग्रवाल अब और पावरफुल हो गए हैं। उन्होंने पहले से दिए गए विभागों के साथ कला एवं संस्कृति विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। आईएएस साकेत कुमार और मोहम्मद शाइन को फिर बिजली निगमों का कार्यभार सौंपा गया है। सुधीर राजपाल का गुरुग्राम से तबादला कर दिया गया है। उन्हें कोई नया दायित्व नहीं दिया गया है। आईएएस मुनीष शर्मा को को एंटी करप्शन ब्यूरो में अतिरिक्त निदेशक, विवेक अग्रवाल को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में एमडी, आईएएस प्रशांत कुमार को उपायुक्त अंबाला, मौलिक शिक्षा के निदेशक वीरेंद्र दहिया को पानीपत का डीसी नियुक्त किया गया है। डॉ. प्रियंका सोनी अब पंचकूला, अजय कुमार रोहतक, प्रदीप दहिया नूंह, मनदीप कौर फतेहाबाद, मोनिका गुप्ता महेंद्रगढ़, जगदीश शर्मा कैथल और मोहम्मद इमरान रजा अब रेवाड़ी के उपायुक्त होंगे। वरिष्ठ आईएएस डॉ. प्रभजोत सिंह को एनएचएम से बदलकर विशेष सचिव पर्सनल, प्रशिक्षण, विजिलेंस और निदेशक पर्यटन विभाग, मोहम्मद शाइन को एमडी हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन व हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, संजय जून को एनएचएम में सचिव और सीईओ आयुष्मान भारत, पीसी मीणा को गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त और जीएमडीए का सीईओ, ए.श्रीनिवास को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का सीईओ नियुक्त किया गया है। आईएएस संजीव वर्मा पिछड़ा वर्ग के एमडी, शेखर विद्यार्थी को सचिव नागरिक उड्डयन, आरसी बिढान को एमडी हरियाणा बीज विकास निगम, गीता भारती को एमडी हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, एस नारायण को राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है। आईएएस पंकज को वित्त विभाग, रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सचिव हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग, यश गर्ग को एमडी एचएसआईडीसी, मनी राम शर्मा को श्रम आयुक्त, सुजान सिंह को प्रशासक एचएसवीपी, अशोक कुमार गर्ग को आयुक्त नगर निगम हिसार, जयवीर सिंह आर्य को एमडी हरियाणा लैंड रिक्लेमशन एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, मुकेश आहुजा को सीए हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड, राजनारायण कौशिक को निदेशक पंचायत विभाग, राजेश जोगपाल को रजिस्ट्रार सहकारी समिति, मुकुल कुमार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एमडी हैफेड और अंजू चौधरी को आयुक्त नगर निगम अंबाला बनाया गया है। आईएएस महाबीर कौशिक को विशेष सचिव-1 गृह विभाग,यशपाल को आयुक्त मानेसर नगर निगम, नर हरि बांगड़ को खनन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. शालीन को एमडी वेयर हाउस व निदेशक हरको बैंक, अजय सिंह तोमर को निदेशक खेल विभाग, जयकृष्ण आभीर को निदेशक ग्रामीण विकास, सुशील सारवान को निदेशक रोजगार, निशांत कुमार यादव को प्रशासक माता शीतला देवी का कार्यभार दिया गया है। विवेक अग्रवाल एमडी हरियाणा कौशल विकास निगम, मुनीष शर्मा को अतिरिक्त निदेशक एंटी करप्शन ब्यूरो, विवेक भारती को एडीसी सिरसा, हरीश कुमार वशिष्ठ को एडीसी भिवानी, जय इंद्र सिंह छिल्लर को एडीसी चरखी दादरी, ब्रह्मजीत सिंह रांगी को एडीसी फतेहाबाद, हितेश कुमार मीणा को एडीसी गुरुग्राम, विश्राम कुमार मीणा आयुक्त सोनीपत नगर निगम, आनंद कुमार शर्मा को आयुक्त पलवल नगर निगम और रोहित को डेयरी विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
Top