जम्मू, 19 अगस्त (हि.स.)। पुंछ स्थित बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का दूसरा जत्था शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो गया। 11 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में जम्मू कश्मीर के अलावा बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी बाबा बुड्ढा अमरनाथ जिन्हें बाबा चट्टानी के नाम से भी जाना जाता है के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।
शनिवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से कुल 527 श्रद्धालु जिसमें 360 पुरूष, 160 महिलाएं, 7 बच्चे शामिल हैं पुंछ के लिए रवाना हो गए। बाबा बुड्ढा अमरनाथ का यह मंदिर जम्मू संभाग के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है।
बाबा चट्टानी की यह यात्रा छड़ी मुबारक (पवित्र गदा) के आगमन के साथ ही समाप्त होती है। पुंछ का यह तीर्थस्थल पुल्सता नदी के किनारे पर स्थित है। यह नदी पवित्र मानी जाती है और श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने से पहले इस नदी में स्नान करते हैं और फिर बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन करते हैं।
वहीं दूसरी ओर श्री अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा शनिवार को जम्मू से स्थगित रखी गई है। श्री अमरनाथ तीर्थयात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर है। आखिरी पड़ाव पर होने के चलते और श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को देखते हुए पिछले काफी दिनों से जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से एक दिन छोडकर किसी नए जत्थे को रवाना किया जा रहा है।
अब श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा के लिए जम्मू से एक नया जत्था रविवार को रवाना होगा जबकि श्रीनगर के पंथा चौक से बालटाल व पहलगाम मार्गों से श्रद्धालु श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में बने हिम लिंग रूपी भगवान शिव के दर्शनों के लिए शनिवार सुबह निकले।