मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दशहरा पर्व से पहले फतेहाबाद की 13 और भूना की 10 कालोनी को वैध घोषित कर इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को एक तोहफा दिया है। फतेहाबाद शहर की 13 कालोनियों को सीएम द्वारा आज वैध करने की घोषणा की गई है।
वैध होने वाली कालोनियों में हंस कालोनी, स्वामी नगर, हरनाम कालोनी, भाटिया कालोनी, आजाद नगर-कीर्ति नगर, भागचंद कालोनी, ग्रीन पार्क कालोनी, भगत सिंह कालोनी, योग नगर, कालीदास कालोनी, ओशो आश्रम कालोनी शामिल हैं। इन कालोनी के वैध होने से अब तमाम तरह की मूलभूत सुविधाएं जैसे सडक़ें, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट आदि इन कालोनीवासियों को मिल सकेंगी। इसको लेकर इन कालोनियों के लोगों में खुशी का माहौल है और लोगों ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है। बता दें कि यह कालोनियां डेढ साल पहले से शहरी सीमा में आई है और इन कालोनियों को वार्ड बनाते हुए उनमें पार्षद भी चुने गए हैं। इसके बावजूद इन कालोनियों के लोग विकास को तरस रहे हैं। अब कालोनियों के वैध होने से इन कालोनियों में नगरपरिषद द्वारा विकास कार्य करवाए जा सकेंगे।
भूना में 10 कॉलोनियों को मुख्यमंत्री ने किया वैध, शहरवासियों में उत्साह का माहौल भूना। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दशहरा पर्व से पहले 10 अवैध कॉलोनियों को वैध करके भूनावासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जहां पर पहले कई वर्षों से जमीनों का पंजीकरण प्रतिबंध था और लोगों को रिहायशी मकान बनाने में भी परेशानी आ रही थी, परंतु शुक्रवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉलिंग के द्वारा भूना शहर की नगर पालिका के अधीन 10 अवैध कॉलोनी को नियमित कर दिया। इनमें हिसार रोड पर गणेश कॉलोनी, फतेहाबाद रोड पर पावर हाउस एवं मिल्क प्लांट कॉलोनी, उकलाना रोड पर चंदन नगर, ऋषि नगर तथा बाबा राणाधीर कॉलोनी, अमर विहार और श्याम विहार कॉलोनी, मितल नगर, कुलां रोड पर कंबोज कॉलोनी, टोहाना रोड पर हनुमान कॉलोनी व न्यू सैनी कॉलोनी शामिल है। नियमित की गई कॉलोनियों में उकलाना रोड पर मात्र बाबा राणाधीर कॉलोनी को छोडक़र अन्य कॉलोनी में बड़ी संख्या में रिहायशी मकान बने हुए हैं और सरकार द्वारा बिजली, पानी व सीवरेज लाइन की व्यवस्था की हुई है, परंतु राणाधीर कॉलोनी में एक भी मकान नहीं बना और किसी भी प्रकार से सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है।