Logo
Header
img

गाली के बदले मौत

  • कानपुर में गाली के बदले मौत
  • गाली-गलौज के बाद दोस्त ने भतीजे संग की थी पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या

  • चाचा भतीजे ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम

कानपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को पेट्रोल पंप कर्मी राहुल अवस्थी की हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में उसने अपने दोस्त के साथ गाली गलौज की थी। इसी के चलते आराेपित युवक ने अपने भतीजे के साथ मिलकर राहुल अवस्थी की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मूलरूप से नरवल थाना क्षेत्र के रहने वाला राहुल अवस्थी कुछ समय से अपने परिवार के साथ बसंत बिहार में रहता था। वह रमईपुर स्थित पेट्रोल पंप में सेल्समैन की नौकरी करता था लेकिन वह शराब पीने का आदी था। इसलिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और करीब 10 दिनों से वह घर पर ही रह रहा था।

नौबस्ता का रहने वाला कामता शर्मा मृतक राहुल का अच्छा मित्र था। अक्सर दोनों शराब पार्टी करते थे। करीब 10 दिन पहले हत्यारोपित ने राहुल की बहन से पांच सौ उधार लिए थे लेकिन वह उसे वापस नहीं कर रहा था। जिसके चलते कामता और राहुल में कहासुनी और गाली गलौच हो गई थी। इसके बाद आरोपित रविवार को अपने भतीजे मोहित के साथ पार्टी करने पहुंचा। तीनों ने जमकर शराब पी इसके बाद आरोपित राहुल को लेकर निराला नगर रेलवे ग्राउंड पहुंचे। इसके बाद तीनों में एक बार फिर गाली गलौज हुई और आरोपित ने राहुल को निर्वस्त्र कर बेल्टों से पीटा इसके बाद ईंट से कूचकर उसकी निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्यारोपितों की निशानदेही आला कत्ल बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Top