नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। तबलीगी जमाअत का तीन दिवसीय प्रांतीय इज्तेमा शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी के कसाबपुरा में रानी झांसी रोड स्थित ऐतिहासिक शाही ईदगाह मैदान में फजर की नमाज के बाद शुरू हो गया। इज्तेमा में दिल्ली और एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों से शाम तक 800 के करीब जमातें पहुंच चुकी हैं और बाकी जमातों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कल इज्तेमा गाह में 200 से अधिक लोगों का निकाह भी पढ़ाए जाने का कार्यक्रम है।
तबलीगी जमाअत का यह प्रांतीय इज्तेमा हर साल ईदगाह मैदान में आयोजित किया जाता है, जिसमें दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र से जमातें यहां पर आती हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस इज्तेमा कार्यक्रम में धार्मिक तकरीरें, कुरान व हदीस की बातें, जीवन में पेश आने वाली तमाम समस्याओं का कुरान व हदीस की रोशनी में हल, दीन और नमाज वगैरह में काम आने आने वाली तमाम छोटी-छोटी बातों की जानकारी उलेमा देते हैं। आज दिन भर तबलीगी जमाअत से जुड़े मौलाना यूसुफ, मौलाना मुश्ताक, मौलाना जमील आदि ने अपनी तकरीरों के माध्यम से लोगों की इस्लाह (सुधार) की है। उलेमाओं के जरिए लोगों के जीवन में सुधार लाने से संबंधित बातें बताई गईं।
तबलीगी जमाअत के अनुसार इज्तेमा गाह के आसपास मोहल्ला स्तर पर लोगों के रहने का इंतेजाम किया गया है। इसमें लगे टेंट को बाकायदा नंबरों के जरिए चिन्हित किया गया है। पास में कैंटीन के जरिए खाने-पीने का भी प्रबंध है, जहां लोगों को रियायती दरों पर खाने-पीने की चीजें मुहैया कराने की कोशिश की गई हैं। हर साल इज्तेमा के दौरान सादगी से बिना दहेज के शादी करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता और इस दौरान इज्तेमा में निकाह का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। अभी तक 200 से अधिक लोगों ने इज्तेमा में निकाह के लिए मंजूर दी है और कल तक और भी संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इज्तेमा को सुचारू रूप से चलने के लिए तबलीगी जमाअत से जुड़े वॉलिंटियर्स काफी मुस्तैदी से अपने काम में जुटे हुए हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।