Logo
Header
img

पेड़ गिरने से हनुमानगढ़-बठिंडा रेलखंड पर यातायात प्रभावित

जयपुर, 18 मई (हि.स.)। हनुमानगढ़-बठिंडा रेलखंड पर तेज हवा चलने और पेड़ गिरने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। सिरसा-बठिंडा स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया। कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने प्रारंभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 04784 सिरसा बठिंडा स्पेशल रेल सेवा 18 मई को रद्द कर दी है।गाड़ी संख्या 14029 श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा 18 मई को श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया बठिंडा-जाखल-रोहतक-भिवानी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14732 बठिंडा-दिल्ली रेल सेवा 18 मई को बठिंडा से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया बठिंडा-जाखल-रोहतक होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल रेल सेवा 18 मई को हिसार से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-जाखल होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 09604 बठिंडा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा 18 मई को बठिंडा के स्थान पर मंडी डबवाली से संचालित होगी।
Top