Logo
Header
img

लुधियाना के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग

पंजाब के लुधियाना में सिविल अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर खड़ी प्राइवेट एम्बुलेंस इनोवा गाड़ी में बुधवार की रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से अस्पताल की इमरजेंसी में भी हड़कंप मच गया। स्टाफ कर्मियों तथा तीमारदारों ने ड्राइवर के साथ मिलकर एम्बुलेंस पर मिट्टी डाल आग पर कंट्रोल किया।

मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि एम्बुलेंस चालक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था, जिसके बीड़ी पीने से हादसा हुआ है। एम्बुलेंस में किसी तरह के फायर सेफ्टी यंत्र नहीं मौजूद थे। वहीं ड्राइवर विशाल ने कहा कि गाड़ी में मच्छर मारने के लिए कछुआ छाप जगाया था जिस कारण ये आग लगी है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी सिविल अस्पताल की पुलिस मौके पर पुहंची। लेकिन तब तक एम्बुलेंस चालक गाड़ी लेकर चला गया। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर पिछले काफी लंबे समय से प्राइवेट एम्बुलेंस वालों ने डेरा जमाया हुआ है

Top