Logo
Header
img

उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट जारी

जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में पिछले दो सप्ताह से स्थिर चल रहे मौसम में अगले सप्ताह की शुरुआत से बदलाव आ सकता है। राजस्थान समेत उत्तर भारत के हिस्सों में पांच दिसंबर के बाद सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। इसके पीछे कारण कश्मीर के पास गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र में अगले 2 दिन में सक्रिय होने वाला एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ है। इसके असर से हल्की बर्फबारी और बारिश होगी, जिसके बाद यहां से ठंडी हवा मैदानी इलाकों में आने लगेगी और सर्दी बढ़ाएगी। स्कायमेट वेदर के मुताबिक लम्बे समय बाद एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के हिस्सों में सक्रिय होगा, इसका असर दो दिन ही रहेगा। ये सिस्टम गिलगित बाल्टिस्तान के अलावा कश्मीर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी करेगा। इस सिस्टम से होने वाली बर्फबारी के बाद जब ये खत्म होगा तो उत्तर भारत से वापस तेज सर्द हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ आने लगेगी, जिससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट होगी। नवंबर के अंतिम सप्ताह में जयपुर समेत पूरे राजस्थान के तापमान में गिरावट आ रही है। इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवा के कारण जाड़े का असर भी दिनों दिन बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के अधिकांश जिलों में पारा सुबह और शाम के समय पारा तेजी से गिर रहा है। बीती रात माउंटआबू का पारा 1.8, फतेहपुर का पारा चार डिग्री सेल्सियस मापा गया। एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले पांच दिनों से कारों की छतों और मैदानों में ओस की बूंदें जमने लगी है। यहां पारा अब शून्य की ओर जा रहा है। शेखावाटी इलाके के पारे में भी गिरावट का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बड़ा बदलाव नहीं होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ के बीच बढ़ रहा अंतराल है। कोई भी महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ एक सप्ताह से अधिक समय से पश्चिमी हिमालय तक नहीं पहुंचा है, ऐसे में उत्तर पश्चिम से शुष्क और ठंडी हवा जारी है। जिससे तापमान स्थिर बना हुआ है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 14 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा है। इसमें शेखावाटी के चूरू, सीकर, झुंझुनूं के अलावा कोटा, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अलवर शामिल है। बीकानेर में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है। बीती रात अजमेर में 12 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.5, वनस्थली में 10.8, अलवर में 9.2, जयपुर में 11.5, पिलानी में 8.5, सीकर में 6, कोटा में 8.8, बूंदी में 10.6, चित्तौड़गढ़ में 9.3, डबोक में 9.2, बाड़मेर में 15.1, पाली में 11.4, जैसलमेर में 11.9, जोधपुर में 12.6, फलौदी में 11.2, बीकानेर में 9, चूरू में 5.6, श्रीगंगानगर में 9.8, धौलपुर में 11, नागौर में 7.9, टोंक में 12.1, बारां में 9.7, डूंगरपुर में 13.3, हनुमानगढ़ में 7.9, जालोर में 12.8, सिरोही में 10.4, सवाई माधोपुर में 12, फतेहपुर में 5.1, करौली में 8.8 और बांसवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
Top