Logo
Header
img

मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लाक से 19 से मई 22 तक 20 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

मुरादाबाद, 17 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लाक के कारण 20 मई, 21 मई और 22 मई को मुरादाबाद रेल मंडल में 20 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। अतिरिक्त लूप लाइन चालू करने के संबंध में चोडियाला स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन पर कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रहेंगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04373 देहरादून-सहारनपुर स्पेशल व ट्रेन संख्या 04374 सहारनपुर-देहरादून स्पेशल 21 मई और 22 मई को कैंसिल रहेगी। ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल 21 व 22 मई को हरिद्वार स्टेशन से 60 मिनट देरी से चलेगी, ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर बाराबंकी एक्सप्रेस 22 मई को अमृतसर स्टेशन से डेढ़ सौ मिनट देरी से चलेगी, ट्रेन संख्या 14305 दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस 21 व 22 मई को दिल्ली से 120 मिनट देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 14712/14711 हरिद्वार श्रीनगर हरिद्वार एक्सप्रेस 22 मई को ट्रेन संख्या 12204 12053 हरिद्वार अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी 22 मई को शार्ट टर्मिनेशन आर्गेनाइजेशन रहेगी। ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 21 मई को गजरौला, हापुड़, मेरठ सिटी, सहारनपुर होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 22355 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस 21 मई को 60 मिनट देरी से चलेगी, ट्रेन संख्या 14317 इंदौर देहरादून एक्सप्रेस 20 व 21 मई को 60 मिनट देरी से चलेगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि सहारनपुर यार्ड में साढ़े आठ घंटे के ब्लाक के चलते ट्रेन संख्या 14712 श्रीगंगानगर-)षिकेश, ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14611 )षिकेश श्रीगंगानगर, ट्रेन संख्या 12204 हरिद्वार अमृतसर 21 मई को कैंसिल रहेगी। ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 20 मई को कैंसिल रहेगी। ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर बाराबंकी 21 मई को पानीपत, हापुड़, मुरादाबाद डायवर्ट होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 22552 जालंधर सिटी दरभंगा पानीपत, हापुड़, मुरादाबाद डायवर्ट होकर 21 मई को चलेगी, ट्रेन संख्या 12204 न्यू दिल्ली देहरादून 21 मई को तपरी बलियाखेड़ी होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 14317 20 मई को टपरी बलियाखेरी होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 12204 लखनऊ चंडीगढ़ 20 मई को मुरादाबाद हापुड़, पानीपत होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 14617 बाराबंकी अमृतसर 20 मई को मुरादाबाद, हापुड़, पानीपत होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 14673 जयनगर अमृतसर 20 मई को मुरादाबाद हापुड़, पानीपत होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ 19 मई को मुरादाबाद, हापुड़, पानीपत होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता अमृतसर 20 मई को मुरादाबाद, हापुड़, पानीपत होकर चलेगी।
Top