इंफाल, 26 सितंबर (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्व जिले में नशीले पदार्थ की बड़ी बरामदगी की। मादक पदार्थ के साथ 38 वर्षीय आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि खुरई कोनसम लेइकाई निवासी मीसनाम गीतचंद्र (38) नामक आरोपित को पोरोमपत पुलिस थानांतर्गत खुरई साजोर लेइकाई से गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध से तस्करी के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने मौके से 23,304 ट्रामाडोल टैबलेट, 1,390 नाइट्रापाल टैबलेट और 1,383 बोतल बेरकोडेक्स सिरप जब्त किया। पुलिस ने कहा कि यह बरामदगी राज्य में अवैध नशीले पदार्थों के के खिलाफ चल रही कार्रवाई में महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान एक स्थानीय नागरिक संगठन के सदस्यों की सहायता से चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान में बीते 24 सितंबर को मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले के वांगू-थाना अंतर्गत नुंगू लमखाई इलाके में 400 लीटर डीआईसी शराब ले जा रही टोयोटा हाई राइडर को रोका। जांच के बाद जब्त की गई शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि, इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।