Logo
Header
img

चुनावों की तैयारियों पर चर्चा रजनीश धीमान की अध्यक्षता में हुई बैठक

भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन

चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ,सांगठनिक मु्द्दों को लेकर भी चर्चा हुई

केंद्र सरकार के कामों को प्रभावी तरीके से बूथ स्तर तक लेकर जाये कार्यकर्त्ता --राकेश राठौर 

लुधियाना 2 सितम्बर  (News DNN) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में स्थानीय भाजपा के जिला कार्यालय दुगरी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष लुधियाना के प्रभारी राकेश राठौर,भाजपा प्रदेश के महामंत्री जीवन गुप्ता,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जतिंदर मित्तल विशेष रूप से शामिल हुए। भाजपा जिला प्रभारी राकेश राठौर ने कहा की आगामी चुनावों के लिए भाजपा ने आगामी चुनावों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ इस दौरान सांगठनिक मु्द्दों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा,मीटिंग में यह बात भी रखी गई कि किस तरह केंद्र सरकार के कामों को प्रभावी तरीके से बूथ स्तर तक जाया जाए. और बहुत सारे प्रोग्राम त्यार करके कार्यकर्ताओं को दिए गए। जिनमे मुख्य प्रोग्राम है मेरी माटी मेरा देश,कमल स्नेहा,प्रवास योजना अन्य ऐसे प्रोग्राम है जिनके द्वारा भाजपा का कार्यकर्त्ता हर एक घर तक जायेगा और मोदी जी की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेगा।उन्होंने कहा की लुधियाना लोकसभा चुनाव को लेकर हर महीने एक मीटिंग होनी बहुत जरुरी,नगर निगम चुनाओं जितने वाले कार्यकर्ताओं को अहमियत देना। भाजपा जिला अध्यख रजनीश धीमान ने कहा की किसी भी वक्त नगर निगम चुनाओं का बिगुल बज सकता है।उन्होंने कहा की मंडल प्रधान व भाजपा के सीनियर कार्यकर्ता सभी कार्यकर्ताओं के घर प्रवास करें ,शक्ति केंद्र व बूथों की पूरी संरचना पूरी करे। इस मौके पर पार्षद दल की नेता सुनीता शर्मा,जिला महामंत्री कांतेंदु शर्मा,डा.कनिका जिंदल,महिला मोर्चा की अध्यक्ष शीनू चुग, जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, यशपाल जनोत्रा, डा.निर्मल नय्यर, मनीष चोपड़ा, सुनील मोदगिल, सुमन वर्मा, हर्ष शर्मा, लकी शर्मा, जिला सचिव सतनाम सिंह, नवल जैन, सुखजीव बेदी, सुनील मैफिक, मिनी जैन, धर्मेंद्र शर्मा, जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार, सह प्रेस सचिव संजीव धीमान, सोशल मीडिया शिव राजन पांधे, प्रवक्ता वरिंदर सहगल, संजीव चौधरी, साबिर हुसैन, सुरेंद्र कौशल, सुमित मल्होत्रा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि बत्रा, एस.सी.मोर्चा के जिला अध्यक्ष जतिंदर गोरयान, मंडलों के प्रभारी सुमन शर्मा, डा.परमजीत सिंह, रमेश जैन बिट्टू, प्रदीप पंछी, जज़्बीर मनचंदा, मंडलों के अध्यक्षों में गौरव अरोड़ा, सरदार हरबंस सिंह सलूजा, अमित राय, सुरेश अग्रवाल, केसव गुप्ता, अमित शर्मा, डा.अर्जुन रावत, बलविंदर सिंह बाइंडर, प्रमोद कुमार, आशीष गुप्ता, अमित सूद, मनोज महाजन, गुरविंदर सिंह भमरा, अमित मित्तल, केवल डोगरा, बलविंदर स्याल, तिलकराज आदि मौजूद थे।

Top