Logo
Header
img

टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस आठ से 25 जनवरी के बीच चलेगी

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या (05097) व (05098) टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या (05097) टनकपुर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को आठ जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगी और कुल 08 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या (05098) खातीपुरा से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को नौ जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगी और कुल आठ फेरे लगाएगी। दोनों ट्रेनों में दो एसएलआर एवं एसएलआरडी कोच, पांच सामान्य कोच, सात स्लीपर कोच, तीन तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच सहित कुल 18-18 कोच होंगे। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या (05097) टनकपुर-खातीपुरा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को टनकपुर से शाम छह बजकर 25 मिनट पर से चलेगी। जो खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी होते हुए रात्रि 12 बजकर 40 मिनट पर मुरादाबाद जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद जनपद मुरादाबाद से चलकर गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजकर 20 पर खातीपुरा पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या (05098) खातीपुरा-टनकपुर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को खातीपुरा रेलवे स्टेशन से शाम 6 बजकर 30 पर चलेगी जो दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन सुबह चार बजे मुरादाबाद जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद मुरादाबाद से चलकर चंदौसी, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जत नगर, भोजीपुरा, पीलीभीत, खटीमा होते हुए सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर टनकपुर पहुंचेगी।
Top