Logo
Header
img

डॉ. मंजु तोमर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2023 से नवाज़ा गया

शिक्षक दिवस के अवसर पर

एम. डी. एस. डी. कॉलेज अंबाला के हिन्दी विभाग की  

सहायक प्रोफेसर एवं साहित्यिक परिषद की संयोजक डॉ. मंजु तोमर को

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2023 से नवाज़ा गया. उनके हिन्दी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान गुरु फाउंडेशन, रोहतक द्वारा दिया गया ।

डॉ. मन्जु तोमरका जन्म को हरियाणा के एक छोटे से गांव भेरी अकबर पुर में भूरु राम के घर हुआ । बचपन में पिताजी से लोक कथाएं सुनते हुए साहित्य में रुचि पैदा हुई तथा आगे चलकर एम.ए.(हिन्दी), एम.ए.(राजनीतिक शास्त्र)  एम.फिल तथा पी. एचडी. की उपाधि हिंदी साहित्य में प्राप्त की । राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से थिएटर एप्रिसिएशन कोर्स किया । अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 सिडनी ऑस्ट्रेलिया में आपको विशेष वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया ।  लेख , शोध लेख ,समीक्षा , कहानियां ,कथाएं एवं लघु कथाएं अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिकाओं ,समारिकाओं तथा अन्य ग्रंथों में सतत प्रकाशित हो रहे है । डॉ. तोमर द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं का संपादन भी किया जा रहा है । मिकेन गंगा एक्सिस पुस्तक में आपके शोध कार्य को अध्याय के तौर पर सम्मिलित किया गया जिसमें दुनिया के 12 देशों के लेखकों एवं चिंतकों के शोध कार्य प्रकाशित हुए । आपके द्वारा 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों में भागीदारी कर अनेक शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं । इस सम्मान से पहले भी उनको कई सामाजिक संस्थाओ द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है.

डॉ. मंजु तोमर ने कहा कि इस सम्मान का मुझे प्राप्त होना मेरे लिए बढ़े ही गर्व की बात है. ये सम्मान वो अपने माता-पिता तथा उन शिक्षकों को समर्पित करती हूं जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ाया।

Top