Logo
Header
img

जेलेंस्की ने रूस समर्थक यूक्रेनी नेताओं की नागरिकता रद की

कीव, 05 फरवरी (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार रात रूस समर्थक कई प्रभावशाली नेताओं ने नागरिकता रद कर दी। जेलेंस्की ने नामों का खुलासा नहीं किया है। राष्ट्रपति ने वीडियो संबोधन में कहा कि राष्ट्र को हमलावरों से बचाने के लिए एक और कदम उठाते हुए प्रासंगिक दस्तावेजों पर दस्तखत किए। इसमें कई पूर्व नेताओं की नागरिकता रद करने के दस्तावेज भी शामिल हैं। इन माननीय नागरिकों के पास रूस और यूक्रेन की दोहरी सदस्यता थी। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पिछले एक साल से रूस के हमलों का सामना कर रहा है।
Top