जिले के गागरोन में चल रहे तीन दिवसीय उर्स में जियारत करने आए एक युवक की कालीसिंध नदी में चंगेरी पुलिया पर नहाते समय डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बारां जिले के अंता तहसील के रायपुरिया गांव निवासी फिरोज (21) पुत्र कालूखां गुरुवार शाम को गागरोन में चल रहे उर्स में अपने दोस्तों के साथ जियारत के लिए आया था। शुक्रवार सुबह चंगेरी पुलिया पर नहा रहा था। इसी बीच अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। पास ही मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया और तुरंत एसडीआरएफ के जवानों ने उसे बाहर निकाला। जिला अस्पताल लेकर आए यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया ओर परिजनों को सूचना दी। परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और कार्यवाही की। इस दौरान अस्पताल में मंडावर थानाधिकारी शरीफ अहमद एसआई मुकेश पारेता ने अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक अविवाहित था। मंडावर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।