अलवर, 08 फरवरी(हि.स.)। जिले के किशनगढ़ बास थाना अंतर्गत स्थानीय ग्राम माचा के समीप क्रेटा और टेंपो की हुई भीषण भिड़ंत में नवाबपुरा मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नवाबपुरा मोहल्ला निवासी महेश सेन टेंपो से तिजारा में नमकीन सप्लाई करने के लिए गया हुआ था। तभी रास्ते में किशनगढ़ बास के समीप गांव माचा में तेज गति से आ रही है कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलटने से महेश सेन के सर में गंभीर चोट आई। जिसे उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का 20 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। मृतक के अभी तक कोई संतान नहीं थी। वही अब परिवार में केवल उसकी पत्नी ही रह गई है। मृतक महेश सेन एक वर्ष से ही नमकीन सप्लाई का कार्य कर रहा था। इससे पहले वह मेडिकल की दुकानों पर दवा सप्लाई करता था।