Logo
Header
img

एक्सएलआरआइ में फादर मैक्ग्राथ स्किल सेंटर के युवाओं को मिला प्रमाणपत्र

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में फादर मैक्ग्राथ स्किल डेवलपमेंट सेंटर (एक्सएलआरआइ) के चौथे बैच का सोमवार को प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में छह माह का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 35 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इन युवाओं को कंप्यूटर और डेटा एंट्री, गारमेंट एवं फैशन डिजाइनिंग, प्लंबिंग एवं इलेक्ट्रिकल वायरिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। कंप्यूटर और डेटा एंट्री कोर्स में 27, गारमेंट और फैशन डिजाइनिंग में तीन एवं प्लंबिंग तथा इलेक्ट्रिकल वायरिंग में पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज एसजे ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह सिर्फ एक प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और समाज में बदलाव का प्रेरणास्त्रोत बनने का आह्वान किया। फादर जॉर्ज ने कहा कि समाज में अवसरों की कमी नहीं, जरूरत है उचित मार्गदर्शन और दृष्टिकोण की।

इस अवसर पर प्रोविंशियल फादर जेरी कुटिना एसजे, स्किल सेंटर के संयोजक फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, डीन एकेडमिक प्रो. संजय पात्रो, जेवियर कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक फादर प्रवीण जोस, फादर जोसेफ मैथ्यू, प्रो. सुनील सारंगी और एक्सएलआरआइ दिल्ली-एनसीआर के चीफ स्ट्रैटेजी एवं एचआर हेड हरभजन सिंह भी उपस्थित थे।

फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने बताया कि यह पहल एक्सएलआरआइ की प्लेटिनम जुबली वर्ष के दौरान शुरू की गई थी, जिसे मजदूरों के प्रति समर्पित फादर मैक्ग्राथ के नाम पर समर्पित किया गया है। वहीं, फादर प्रवीण जोस ने कहा कि प्रशिक्षण की शुरुआत 15 जनवरी को हुई थी और शुरुआत में असमंजस में रहने वाले छात्र अब आत्मविश्वास से भरकर आगे बढ़ रहे हैं। कुछ छात्रों को कोर्स के दौरान ही नौकरी के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं।

हरभजन सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के दौर में सही कौशल और सोच के साथ रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने अपने सीखे हुए हुनर का प्रदर्शन किया।

Top