Logo
Header
img

स्वस्थ जीवन का एकमात्र सहारा, सर्वव्यापी बन चुका है 'योग'

मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। युवा भारत पतंजलि, विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट व जिला योगासन खेल संघ के पदाधिकारी व योग शिक्षक भाई-बहन जनपद के सभी वार्डों, स्कूल एवं कालेजों तथा घर-घर जाकर योग की अलख जगाएंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को विंध्याचल स्थित श्रीमां विंध्यवासिनी श्रवण वेद पाठशाला में छोटे-छोटे ब्रह्मचारिओं को योग का अभ्यास कराते हुए विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ ने की। उन्होंने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। देश के विभिन्न कोनों में बड़ी व भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर के योग का अभ्यास कर विश्व योग दिवस मनाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अगस्त द्विवेदी ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग की इस विद्या को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देकर के भारत का नाम ऊंचा किया है। लोग योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर इसका नियमित अभ्यास कर अपने जीवन को स्वस्थ, सफल व समृद्ध बना रहे हैं। सहयोगी योग शिक्षक शिवराम शर्मा व संजय श्रीवास्तव ने कहा कि योग आज विश्वव्यापी एवं सर्वव्यापी बन चुका है। अगर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वस्थ रहना है तो योग ही एकमात्र सहारा है, दूसरा कोई साधन नहीं। योग सप्ताह की शुरूआत पर राष्ट्रीय योग जज व पतंजलि युवा भारत उत्तर प्रदेश के महासचिव योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि योग सप्ताह से नवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ का योग शंखनाद की शुरुआत है। इस बार के योग उत्सव में युवा एवं बाल योगी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। क्योंकि भारत सरकार ने अब योगासन को खेल में शामिल कर युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर ओम सत्यम, अभिषेक, निशांत, आयुष, अभिनव, गुलशन, हरि ओम के साथ अनेक लोगों ने योग सत्र में हिस्सा लेकर के योग का अभ्यास किया।
Top