बीजिंग, 06 दिसंबर (हि.स.)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सऊदी अरब की यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान शी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित चीन-अरब शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं। इस सम्मेलन में 14 अरब राष्ट्राध्यक्षों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
शी जिनपिंग की दो दिवसीय यात्रा के दौरान इस सम्मेलन का आयोजन होगा। हालांकि सऊदी अरब और चीन की सरकार ने अभी तक शी जिनपिंग की सऊदी अरब यात्रा की पुष्टि नहीं की है। सऊदी सरकार ने शी की यात्रा और शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी के लिए समाचार चैनल सीएनएन के अनुरोध का जवाब देने से इनकार कर दिया।