रांची, 03 फरवरी (हि.स.)। विश्व सेवा परिषद ने झारखंड सेवा रत्न अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 15 मार्च तक दिए जा सकते हैं।
परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. बीबी राज ने बताया कि हर साल शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, सामाजिक-सांस्कृतिक और अन्य सेवाभावी क्षेत्रों के विकास में उल्लेखनीय योगदान करने वाले सरकारी और गैर सरकारी व्यक्तियों, संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। सरकारी कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारी से और अन्य लोग मुखिया, वार्ड पार्षद, मेयर, विधायक और सांसद में से किसी एक से अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की अनुशंसा करा कर आवेदन दे सकते हैं।