Logo
Header
img

समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को दर्जनों की संख्या में समूह की महिलाओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की बात रखी है।

गौरतलब है कि उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों की संख्या में समूह की महिलाएं एकत्रित हुईं और उन्होंने जिलाधिकारी राजेश पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं को प्रेरणा शॉप दिलवाई जाए। महिलाओं को मेडिकल कॉलेज व शहर के चिन्हित स्थानों पर कैंटीन दिलवाई जाए इसके अलावा क्षेत्रीय समिति की महिलाओं की पुष्टि की जाए। समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है।


Top